राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Curfew Day 13: भीलवाड़ा से राहत भरी खबर, 26 कोरोना पॉजिटिव में से 13 की रिपोर्ट नेगेटिव - भीलवाड़ा में कोरोना

राजस्थान में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित जिले भीलवाड़ा में मंगलवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला. वही दूसरी जांच रिपोर्ट में 13 मरीजों को नेगेटिव पाया गया. अभी तीसरी रिपोर्ट आने का इंतजार है.

corona patient in Bhilwara is fine, भीलवाड़ा न्यूज
26 कोरोना पॉजिटिव में से 13 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Apr 1, 2020, 10:09 AM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. 26 पर यह आंकड़ा पहुंचने के बाद मंगलवार को चिकित्सा विभाग की तमाम रिपोर्टों में भीलवाड़ा में एक भी संदिग्ध रोगी नहीं मिला. जिला कलेक्टर की ओर से 3 से 13 अप्रैल तक महा कर्फ्यू की घोषणा के बाद प्रदेश के पुलिस मुखिया ने भीलवाड़ा शहर की स्थिति का जायजा लेते हुए पुलिस कांस्टेबल और अधिकारियों का हौसला बढ़ाया.

13वें दिन भी शहर में कर्फ्यू जारी

वहीं भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू जारी है. जहां जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है. भीलवाड़ा शहर के निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव के डॉक्टर और कंपाउंडर मिलने के बाद 20 मार्च से भीलवाड़ा शहर में अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा हुआ है. जहां 13वें दिन भी शहर में कर्फ्यू जारी है. वहीं जिले में 20 मार्च से धारा 144 लगाई गई थी, जहां जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने अग्रिम आदेशों तक धारा 144 में और बढ़ोतरी की है.

26 कोरोना पॉजिटिव में से 13 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

3 से 13 अप्रैल तक भीलवाड़ा में महा कर्फ्यू

प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में भीलवाड़ा में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा 26 पर पहुंच गया है, लेकिन चिकित्सा विभाग की मेहनत के कारण यह 13 कोरोना ग्राफ की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने 3 से 13 अप्रैल तक भीलवाड़ा शहर में महा कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. जिसको लेकर प्रदेश के पुलिस मुखिया डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव ने भीलवाड़ा शहर की पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए इस महामारी से निपटने के लिए मुस्तैदी से पुलिस जो काम कर रही है, उनका हौसला बढ़ाया.

पढ़ें-जयपुर में 31 मार्च की मध्यरात्रि से धारा 144 होगी लागू, उल्लंघन करने पर चलाया जाएगा अभियोग

धीरे-धीरे हो रहा सेहत में सुधार

वही 13 कोरोना वायरस मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई. तीसरी जांच रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं इन 13 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. कोरोना की जंग लड़ रहे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल की विशेष चिकित्सा टीम की मेहनत से 14 दिन में भीलवाड़ा के 26 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 13 मरीजों की सेहत मे धीरे-धीरे सुधार हुआ.

पढ़ें-रोते-बिलखते परिजनों को देख भी घंटों तक नहीं पसीजा 'दूसरे भगवान' का दिल

पॉजिटिव से नेगेटिव हुए 13 रोगी

चिकित्सकों की मेहनत के कारण 13 नेगेटिव की श्रेणी में आ गए. जिसमें से भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल के 18 रोगी सबसे ज्यादा पाए गए. कोरोना मीटर-जांच के लिए कुल 1355 नमूने भेजे गए थे. जिसमें से 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. इसके अलावा 1218 लोगों को नेगेटिव पाया गया. 111 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है आर 6445 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details