राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: DM ने कोरोना जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भीलवाड़ा में सोमवार को जिला कलेक्टर ने जिले के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने प्रेस से बातचीत में कहा कि लोगों को कोरोना के प्रति गंभीर रहना चाहिए और सरकार की गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए, जिससे संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

bhilwara news, rajasthan news, भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज
भीलवाड़ा में निकाली गई कोरोना जागरूकता वाहन रैली

By

Published : Oct 12, 2020, 4:49 PM IST

भीलवाड़ा.देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करने के लिए जिला कलेक्टर ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान कलेक्टर ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को कोरोना के प्रति गंभीर रहना चाहिए व सरकार की गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए. जिससे इस संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सके.

भीलवाड़ा में निकाली गई कोरोना जागरूकता वाहन रैली

राज्य सरकार के निर्देश पर कोविड-19 के विरुद्ध चल रहे जन आंदोलन के तहत सोमवार को सर्किट हाउस से दुपहिया वाहन रैली निकाली गई. वाहन रैली को जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर नंद किशोर राजोरा, जिला रसद अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा, रैली प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी डा.वीरेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक यातायात पुलिस अधिकारी हरि शंकर शर्मा सहित 12 जोन के दलों के सदस्य उपस्थित रहे.

जागरुकता रैली में 100 से अधिक दुपहिया वाहन सवार शामिल हुए. वहीं स्वयं सेवी संस्था, स्काउट व गाइड, नेहरु युवा केंद्र आदि संगठनों के प्रतिनिधि रैली में सम्मिलित हुए. रैली में सबसे आगे नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक व पुलिस लाइन की महिला स्क्वायड रही. रैली में परिवहन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से जुटी रही.

कोरोना जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाने के दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि जन आंदोलन के तहत सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां निर्धारित की गई है. पिछले रविवार प्रभारी मंत्री डा.रघु शर्मा ने हरीझंडी दिखाकर रैली को रवाना किया था.

पढ़ें:भीलवाड़ा में निजी स्वयंसेवी संगठनों की अनोखी पहल...आयुर्वेदिक पौधे और काढ़ा का कर रहे वितरण

जिसमें ऑनलाइन अवेयरनेस क्विज, मंगलवार को वाहनों पर स्टीकर चिपकाना, बुधवार को राजकीय व निजी कार्यालय में ’नो मास्क नो एन्ट्री’ अभियान, गुरुवार को एनजीओ के माध्यम से माइक से प्रचार-प्रसार, शुक्रवार और शनिवार को डोर-टू-डोर स्टीकर चिपकाना, मास्क वितरण करना व रोको-टोका अभियान चलाना जैसी गतिविधियां आयोजित की गई. वहीं शहर के सभी 12 जोन के लिए गठित दल व प्रत्येक वार्ड में गठित सीएफसी के सदस्य घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों पर स्टीकर चिपकाने व मास्क वितरण का कार्य लगातार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details