भीलवाड़ा. शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इससे मौतों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. अब यह वायरस कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के पुलिस महकमे में भी पांव पसारने लगा है. जिले के यातायात थाना पुलिस में कोविड-19 के संक्रमण के कारण 2 कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. घटना के बाद अब पुलिस महकमे में एहतियात बरतनी शुरू कर दी गई है.
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देश पर सभी यातायात पुलिस कर्मियों की जांच करवाई गई है. पॉजिटिव आने वाले पुलिसकर्मियों के लिए अलग से क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बना दिया गया है जहां पुलिसकर्मियों के साथ ही उनके परिजनों को भी रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई: बाड़मेर कलेक्टर
यातायात थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने कहा कि कोविड-19 के कारण हमने 2 पुलिसकर्मियों को खो दिया है. ऐसे में अब पहले से और अधिक सजगता दिखानी शुरू कर दी गई है. इसके लिए हमने सभी पुलिसकर्मियों को फेस शील्ड, मास्क और सैनिटाइजर के साथ ऑक्सीजन मीटर भी प्रदान किए हैं जिससे वह घर पर ही अपना ऑक्सीजन लेवल देख सकते हैं.
शहर के महेश्वरी भवन को हमने पुलिस जवानों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बना दिया है जिससे उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. वहीं इसी के साथ ही हम लगातार पॉजिटिव पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रहे हैं ताकि उनकी समस्या का समाधान कर सकें.