भीलवाड़ा. सहकारिता मंत्री गौतम दक शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचे. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि एक माह में शासन बदलते ही धरातल पर काम हो रहे हैं. पिछली बार जब हमारी सरकार थी, तब किसानों का ऋण माफ किया था. वहीं इस बार भी सरकार किसानों को राहत देने के मूड में हैं.
मंत्री गौतम दक ने पिछली कांग्रेस सरकार पर कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार व अपराध को लेकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में राजस्थान में भ्रष्टाचार भारी हो गया, लेकिन एक माह में सरकार बदलते ही सब व्यवस्थाएं पटरी पर लौट गई. सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले समय जब वसुंधरा राजे की सरकार थी, तब बिना घोषणा किए किसानों का ऋण माफ किया था. अब भी किसान उत्थान के लिए हमारी सरकार कृत संकल्प है. इस बार भी सरकार के मन में किसानों को अधिक से अधिक राहत देने की है.