राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में 'जय भीम' लिखे झंडे को जलाने पर विवाद, जिला बसपा अध्यक्ष ने दर्ज कराया मुकदमा - स्वतंत्रता दिवस

भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष लगे जय भीम के झंडे को फाड़ने व जलाने का मामला सामने आया है. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद बसपा के जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

Controversy over burning flag written Jai Bhim
Controversy over burning flag written Jai Bhim

By

Published : Aug 16, 2023, 3:30 PM IST

जिला बसपा अध्यक्ष रमेश राणा

भीलवाड़ा.स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र में दलित समाज की ओर से चौराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष तिरंगा फहराया गया, लेकिन मंगलवार देर शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां पहले से लगे 'जय भीम' के झंडे को जलाकर नीचे फेंक दिया. इससे स्थानीय दलितों में नाराजगी फैल गई. साथ ही दलित संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की.

वहीं, मामले में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने मांडल थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया गया कि मांडल थाना क्षेत्र के मेलियास ग्राम स्थित दलित समाज के मोहल्ले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष 'जय भीम' का झंडा लगा हुआ था. जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दलित समाज की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, लेकिन देर शाम गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने 'जय भीम' के झंडे को फाड़कर जला दिया और फिर उसे नीचे फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें -नागौर : भाजपा का झंडा जलाने पर पूर्व मंत्री किलक का बयान, कहा- पार्टी माता-पिता के समान

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया और मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने मांडल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. बसपा के जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने कहा कि हमने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ अविलंब सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details