राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Constable recruitment exam 2021: राजस्थान के कई शहरों में हुआ परीक्षा का आयोजन, नकल पर रोक को लेकर पुख्ता इंतजाम - राजस्थान कांन्सटेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन

जयपुर सहित कई शहरों में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया. यह परीक्षा जिले के 7 केन्द्रों पर आयोजित की गई. परिक्षा में नकल की रोक के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए (Constable recruitment exam 2021).

constable recruitment exam 2022
राजस्थान के कई शहरों में हुआ परीक्षा का आयोजन

By

Published : Jul 2, 2022, 5:30 PM IST

जयपुर.उदयपुर हत्याकांड को लेकरप्रदेश में इंटरनेट सेवा निरस्त की गई थी. जिसे अब तक बहाल (constable recruitment exam 2021) नहीं किया गया है. इंटरनेट बंद होने के चलते कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. उनके प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो सके. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग का समय परीक्षा से 1 घंटे पहले सुबह 7:00 बजे का रखा गया. इसके बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश बंद करने के निर्देश गए थे. इसकी वजह से कई अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए.

राजस्थान में 14 मई को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दूसरी पारी का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द की गई थी. जिसके बाद शनिवार को इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 25 जिलों के 292 परीक्षा केंद्रों पर 2 जुलाई को किया गया. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर परीक्षा को लेकर मॉनिटरिंग की गई. परीक्षा सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक आयोजित की गई. वहीं अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने के निर्देश थे. ऐसे में अभ्यर्थियों का 7 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित किया गया. जिसका खामियाजा भी कई अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ा.

राजस्थान के कई शहरों में हुआ परीक्षा का आयोजन

पढ़ें. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: पेपर लीक करने के लिए आदर्श सेंटर था दिवाकर पब्लिक स्कूल, संगठित गिरोह के इशारे पर हुई पूरी प्लानिंग

ऐसा था परीक्षा का फॉर्मेट: परीक्षा में रीजनिंग, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, महिलाओं-बच्चों के खिलाफ अपराध और उससे संबंधित कानूनी प्रावधानों, राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, भूगोल, कला से संबंधित सवाल पूछे गए. इस परीक्षा में 150 सवाल आए. प्रत्येक सवाल 1 नंबर का था. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया गया था. हर गलत जवाब पर एक चौथाई नंबर काटे जाने का प्रावधान भी है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

भीलवाड़ा में 3 चरणों की जांच के बाद परीक्षा हॉल में एंट्री: जिले के 7 केन्द्रों पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन शनिवार को किया गया. इस परीक्षा में जिले से कुल 3576 अभ्यर्थी शामिल हुए. नकल पर रोक के लिए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की 3 चरणों में जांच की गई.

पढ़ें. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण: 1.62 लाख अभ्यर्थियों को फिर से देनी होगी परीक्षा, परीक्षा की नई तिथि का ऐलान जल्द

परीक्षा केंद्र अधीक्षक डॉ श्याम लाल खटीक ने कहा कि 14 मई 2021 को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन इसमे हुई गड़बड़ी के बाद राज्य सरकार ने इस परीक्षा को निरस्त कर दिया था. ऐसे में यह परीक्षा शनिवार को दोबारा 7 केंद्रो पर आयोजित की गई. उन्होंने बताया कि केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में 504 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा में नकल की रोक के लिए चेकिंग और जांच तीन चरणों में की गई. उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष के बाहर अभ्यर्थियों की जांच की गई है, हर अभ्यर्थी को मेटल डिटेक्टर से जांचा गया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुख्ता इंतजाम भी किए गए, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए. परीक्षार्थियों को सैनिटाइजेशन और मास्क देने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया. जिला मजिस्ट्रेट आशीष मोदी ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021 के लिए परीक्षा व्यवस्थार्थ कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details