भीलवाड़ा.बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी है. ऐसा ही नजारा भीलवाड़ा में देखने को मिला, जहां कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन किया. हद तो तब हो गई जब एक बाइक ने 'आत्महत्या' कर ली और उसका हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार भी किया गया. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगे.
दरअसल, यह पूरा वाकया पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और केंद्र सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ अनूठे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा और पीहर पक्ष की ओर से पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरना ने किया. इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए राहगीरों भी मौके पर भीड़ जमा हो गई.
कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ने कहा कि आज के समय में डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की जो कीमतें आसमान छू रही हैं, उससे देश की आम जनता त्रस्त हो रही है. इसे लेकर आज गुरुवार को शहर कांग्रेस के पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉक ने यह विरोध-प्रदर्शन किया है. इसके तहत एक वाहन को अपनी 'जीवन लीला' समाप्त करना और उस की शव यात्रा का कार्यक्रम रखा गया. इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि हम केंद्र सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि आम आदमी के दो पहिया व चार पहिया वाहन बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण चल नहीं पा रहे हैं.