भीलवाड़ा.सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी ने जीत हासिल की है. इस उपचुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. चुनाव परिणाम के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि इस उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है, इसलिए विजयी हुई है.
सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया: भाजपा - Rajasthan News
विधानसभा उपचुनाव का नतीजा सामने आने के बाद राजनीतिक दलों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सहाड़ा में भाजपा को हार मिली है. इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
![सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया: भाजपा Sahada Assembly By-election, Rajasthan BJP News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11614967-thumbnail-3x2-jjj.jpg)
उपचुनाव परिणाम के बाद राजनीतिक दलों ने आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है, जहां भाजपा की पराजय होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और संगठन ने पूरी ईमानदारी के साथ योजना पूर्ण तरीके से काम किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग करने से कभी परहेज नहीं किया.
लादूलाल तेली ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस से नहीं था. हम सरकारी मशीनरी और यहां के प्रशासन से भी चुनाव लड़ रहे थे. यह कांग्रेस की जीत नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभ चुनाव में भी कांग्रेस ने जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जमीनी धरातल पर पता लगाएंगे कि आखिर हार किस कारण हुई. हार के कारणों का पता लगाकर प्रदेश संगठन को अवगत करवाया जाएगा.