भीलवाड़ा. गुलाबपुरा नगर पालिका से नवनिर्वाचित कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या पदभार ग्रहण करने के बाद गुलाबपुरा शहर में स्थित गांधी विद्यालय ग्राउंड में सभा का आयोजन हुआ. इस दौरान प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष व भीलवाड़ा जिले के मांडल विधायक रामलाल जाट ने गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार निरंकुश होती जा रही है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर मजदूर किसान 60 दिन से अपने हक की मांग को लेकर सड़कों पर बैठे हैं, लेकिन यह निरंकुश सरकार है.
अंग्रेजों के समय अंग्रेजों का भी किसानों के प्रति दिल पसीज गया था, लेकिन दिल्ली में बैठी सरकार का दिल नहीं पसीजा है. इन तीनों कृषि बिलों के बारे में हम सभी को गांव गांव में चौराहे पर चर्चा करनी होगी. वहीं, सम्मेलन के सभा में मुख्य अतिथि भीलवाड़ा जिले के प्रभारी व प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने संबोधित करते हुए गहलोत सरकार की उपलब्धियां जनता को गिनाई. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय मुख्यमंत्री के बेहतर प्रबंधन के कारण प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहा, साथ ही बेहतर इलाज के लिए लोगों के 40-40 हजार के निशुल्क इंजेक्शन दिए गए.