भीलवाड़ा. राजस्थान के सियासी घमासान में गुरुवार को लाउडस्पीकर का शोर थमने के साथ ही सियासी दलों के प्रत्याशी शुक्रवार को जनसंपर्क कर वोटरों से मनुहार कर रहे हैं. मांडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उदयलाल भड़ाना और कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट घर जाकर मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं. राजस्व मंत्री एवं माण्डल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट भी आज इलाके में घूमते नजर आए.
भीलवाड़ा जिले में शनिवार को होने वाले मतदान से पहले सातों विधानसभा क्षेत्रो में कांग्रेस, बीजेपी, आरएलपी ,निर्दलीय के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी घर -घर जाकर वोटरों से मतदान की अपील करते दिखे. मांडल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजस्व मंत्री रामलाल जाट और भाजपा के प्रत्याशी उदयलाल भड़ाना भी डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदान की अपील कर रहे हैं.