भीलवाड़ा.जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रायपुर कस्बे के मतदान केंद्र में मतदान किया, जहां गायत्री देवी त्रिवेदी घर से निकलने के बाद मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना करने के साथ ही मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया.
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जहां चुनाव मैदान में 8 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. भाजपा से डॉक्टर रतनलाल जाट, कांग्रेस से स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी त्रिवेदी और आरएलपी से वर्ष 2018 में भाजपा के प्रत्याशी रहे रूप लाल जाट के छोटे भाई बद्रीलाल जाट चुनाव मैदान में हैं. इनके साथ ही पांच अन्य पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. जहां स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी त्रिवेदी को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया है.