राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी ने किया मतदान, की कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ वोट करने की अपील - Bhilwara News

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी ने शनिवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रायपुर कस्बे में भगवान की पूजा-अर्चना के करने के बाद मतदान किया. इस दौरान मतदाताओं से अपील की कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मतदान करे.

Sahada Assembly By-election  Bhilwara News
गायत्री देवी त्रिवेदी ने किया मतदान

By

Published : Apr 17, 2021, 12:00 PM IST

भीलवाड़ा.जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रायपुर कस्बे के मतदान केंद्र में मतदान किया, जहां गायत्री देवी त्रिवेदी घर से निकलने के बाद मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना करने के साथ ही मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया.

गायत्री देवी त्रिवेदी ने किया मतदान

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जहां चुनाव मैदान में 8 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. भाजपा से डॉक्टर रतनलाल जाट, कांग्रेस से स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी त्रिवेदी और आरएलपी से वर्ष 2018 में भाजपा के प्रत्याशी रहे रूप लाल जाट के छोटे भाई बद्रीलाल जाट चुनाव मैदान में हैं. इनके साथ ही पांच अन्य पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. जहां स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी त्रिवेदी को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें.Rajasthan By-Election 2021 LIVE : सुजानगढ़ में पोलिंग पार्टी का एक कर्मचारी संक्रमित, 11 बजे तक कुल मतदान 23.18 फीसदी

गायत्री देवी त्रिवेदी ने भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद पोलिंग बूथ पहुंची और मतदान किया. इस दौरान उनके साथ मतदान केंद्र के बाहर मौजूद मतदाताओं को भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करते ही हुए ही इस लोकतंत्र के पावन पर्व में मतदान करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details