राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में कॉलेज छात्रों का छत पर चढ़कर प्रदर्शन

भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज में प्रवेश के दौरान भरे गए विषयों को बिना बताए कॉलेज प्रशासन की ओर से बदलने के विरोध में छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया.

नाराज छात्रों ने कॉलेज के छत पर चढ़कर किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 26, 2019, 5:20 PM IST

भीलवाड़ा. माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय में प्रवेश के समय भरे गए विषयों को महाविद्यालय द्वारा बदलने के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र कॉलेज छत पर चढ़ गए. इसके साथ ही छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कॉलेज प्राचार्य इंदु बाला के कक्ष में जमकर नारेबाजी की और कॉलेज के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया . सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने छात्रों से समझाइश करते हुए मामले को शांत कराया.

विषयों को बदलने से नाराज छात्रों ने कॉलेज के छत पर चढ़कर किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शरद सिंह चौहान ने कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश के बी ए प्रथम वर्ष के छात्रों ने जो विषय प्रवेश पत्र में भरे थे. साथ ही उसकी फीस भी जमा करवाई थी. उसके बाद कॉलेज प्रशासन ने बिना छात्रों से स्वीकृति लिए उनके विषय बदल दिए. इसके कारण जिन्होंने भूगोल का विषय भरा उन्हें इकोनॉमिक्स और संस्कृत के विषय दिए जा रहे हैं . इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details