भीलवाड़ा.जिले में शुक्रवार को हुए छात्र संघ चुनाव (Rajasthan student union election) के लिए मतदान पूरा हो गया है. जिले के 14 महाविद्यालय सहित शहर के 4 मुख्य कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुए. शुरुआती दौर में मतदाताओं का मतदान को लेकर रुझान कम देखा गया. मगर धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या कॉलेजों में पहुंचने लगी और कॉलेज मुख्य गेट के बाहर कतारें लगने लगी. कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बाद मतदाताओं को मतदान के लिए अंदर प्रवेश दिया गया.
महाविद्यालयों के आसपास के क्षेत्र में प्रत्याशी समर्थकों का जमावड़ा भी लगा रहा. साथ ही शहर के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में दिव्यांग मतदाता कॉलेज के मुख्य द्वार से अंदर तक पहुंचा, लेकिन किसी व्यक्ति ने उसे व्हीलचेयर तक उपलब्ध नहीं करवाई. जबकि वहीं प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में भी जुटे दिखे. जिला प्रशासन ने महाविद्यालयों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. इसके तहत महाविद्यालय के बाहर और अंदर पुलिस उपाधीक्षक स्तर सहित पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया.
पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव रण, वोटिंग जारी, वोटर्स को लुभाते दिख रहे नेता
भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय, सेठ मुरलीधर मानसिंगका राजकीय कन्या महाविद्यालय, विधि एवं कृषि कॉलेज सहित जिले के शाहपुरा, बिजौलियां, गंगापुर, करेड़ा, मांडलगढ़, रायपुर, जहाजपुर, कोटड़ी, आसींद, बनेड़ा कॉलेजों में मतदान हुआ है.
विधि कॉलेज में महासचिव व संयुक्त सचिव निर्विरोध जीतेःभीलवाड़ा के कोटा रोड स्थित राजकीय विधि कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद पर नेहा चत्राल और संयुक्त सचिव पद पर हरिओम आगाल निविरोध चुनाव जीत गए हैं. प्राचार्य डॉ. राकेश डामोर ने बताया कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला हुआ. चुनाव अधिकारी डॉ. तुष्टिद जोशी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए सिद्धार्थ पाराशर और यशोदा राजपुरोहित और उपाध्यक्ष पद के लिए फूली गाडरी और सुरेश कुमार मीणा के बीच मुकाबला हुआ.
एमएलवी कॉलेज में अध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशी: एमएलवी कॉलेज की मुख्य चुनाव अधिकारी ममता चांवरिया ने कहा कि अध्यक्ष पद पर 4 प्रत्याशी धवल कुमार शर्मा, नरेश माली, प्रियंका व्यास और मनीष जाट मैदान में हैं. उपाध्यक्ष पद पर गौरव व कुमार शाह, मयंक कुमार वैष्णव और रोहित वैष्णव चुनाव मैदान में हैं. महासचिव पद पर शुभम मल्होत्रा, सूर्य देव सिंह शक्तावत के बीच सीधा मुकाबला है. संयुक्त सचिव पद पर मुकुल धाकड़ व हरीश बलाई चुनाव मैदान में है.
पढ़ें:छात्र संघ चुनाव के लिए NSUI ने जारी किया मेनिफेस्टो, ये रहेंगे मुद्दे
सेठ मुरलीधर मानसिंह का राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर: गर्ल्स कॉलेज की मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. सरोज मेहता ने बताया कि अध्यक्ष करिश्मा धोलपुरिया एवं सुमित्रा पूर्विया आमने सामने हैं. इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर अनिता जाट और सपना सुधार में मुकाबला होगा. महासचिव पद के लिए जानवी घावरी और माया पूर्विया में सीधी टक्कर होगी. संयुक्त सचिव पद के लिए कल्पना टेलर और रीना गुर्जर चुनाव मैदान में हैं.
कृषि कॉलेज में तीन पदों पर 6 उम्मीदवार: कृषि कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के चुनाव अधिकारी डॉ. एलएल पंवार ने बताया की अध्यक्ष पद पर कुलदीप व्यास और रियांशी माहेश्वरी के बीच सीधी टक्कर है. महासचिव पद के लिए अमन नागर और वीरेंद्र डिडेल चुनावी मैदान में हैं. संयुक्त सचिव कोषाध्यक्ष पद के लिए चन्द्रभान सिंह चुंडावत व सचिन सिंह के मध्य सीधा मुकाबला है.