भीलवाड़ा. जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को अतिरिक्त कलेक्टर राकेश कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए. साथ ही बारिश से होने वाली बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ को भी निर्देश दिए.
भीलवाड़ा : समीक्षा बैठक में कलेक्टर का आदेश...जल्द हो जनता की समस्याओं का निस्तारण
भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को अतिरिक्त कलेक्टर राकेश कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए. साथ ही चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ प्रकाश शर्मा को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग की व्यवस्था की जाए.
बता दें कि बैठक में कलेक्टर राकेश कुमार ने सिंचाई विभाग और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा ऋतु में जिले में बांध और तालाब में पानी की स्थिति पर नजर रखी जाए अगर कोई बांध टूटने की हालत में हो तो गांव वालो को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए और बांध के पानी को रोकने की व्यवस्था की जाए.
वहीं चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ प्रकाश शर्मा को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग कराई जाए और समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित एएनएम को निर्देश दिए कि इस तरह की बीमारी से ग्रसित कोई रोगी मिलने पर उसका तुरंत उपचार किया जाए. साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को खरीफ की फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया की व्यवस्था की जाए.