भीलवाड़ा.जिले में एक बार फिर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामले को लेकर जिला प्रशासन अब अलर्ट मोड पर आ गया है. बढ़ते आंकड़ों को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर कार्यालय स्थित सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया.
कलेक्टर ने सभी वर्गों की ली अहम बैठक सभागार में आयोजित हुई बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापारियों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के साथ पुलिस महकमे के अधिकारियों को बुलाया गया था. जिसमें बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के मद्देनजर राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अब बाजार रात 9 बजे से बंद किए जाएंगे और नाइट कर्फ्यू का समय भी बदल दिया गया है. वहीं बाजार में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के निर्देश दिए गए.
पढ़ें:'सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही BJP की अफवाहों में कोई दम नहीं, उनकी करनी और कथनी में अंतर'
इसके साथ ही कल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन को लेकर भी मीटिंग में चर्चा की गई. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि शहर में बढ़ते कोविड-19 मामलों को लेकर राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अब भीलवाड़ा शहर में मार्केट रात्रि 9 बजे से बंद कर दिए जाएंगे.
शहर को पहले की तरह 12 जोन में बांटकर भीड़ वाले स्थान चयनित कर वहां पर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करवाई जाएगी. वहीं वैक्सीनेशन के सवाल पर कलेक्टर नकाते ने बोला कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष की आयु वर्ग वालों लोगों को वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.