राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने किया अलर्ट, वैक्सीनेशन केंद्रों का दौरा कर दिए दिशा निर्देश - Corona infection patients in Dhaulpur

धौलपुर में सोमवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने वैक्सीनेशन केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जायजा लेकर जिला उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को प्रतिदिन के दिए गए टारगेट के मुताबिक शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए.

dholpur news, rajasthan news, धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने किया अलर्ट

By

Published : Mar 22, 2021, 4:00 PM IST

धौलपुर. जिले में सोमवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने वैक्सीनेशन केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जायजा लेकर जिला कलेक्टर ने चिकित्सा कर्मियों को प्रतिदिन के दिए गए टारगेट के मुताबिक शत-प्रतिशत पूरा करने के दिशा निर्देश दिए हैं.

एसओपी और गाइडलाइन की पालना के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए भी कलेक्टर ने अपील की है. इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देश में जिला प्रशासन ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए फिर से मुस्तैदी बरतना शुरू कर दिया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से वृद्धि हो रही है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.

साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले में अलर्ट जारी किया है. राज्य में फिर से कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा होने से सरकार का रुख सख्त हो गया है. राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिला कलेक्टर ने अलर्ट जारी कर वैक्सीनेशन केंद्रों का दौरा किया. कलेक्टर ने अग्रवाल धर्मशाला, फूटा दरवाजा, केएस पब्लिक स्कूल आदि केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. चिकित्सा कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन दिए गए टारगेट को शत प्रतिशत योगदान देकर पूरा करें.

पढ़ें:SPECIAL : 5 हजार बच्चों के खाते में नहीं गया था छात्रवृत्ति का पैसा, शिक्षा विभाग ने ढूंढे 90 लाख रुपए

उसके साथ ही सरकार की ओर से जारी की गई एसओपी और गाइडलाइन की पालना के लिए आमजन को जागरूक करना नितांत जरूरी है. उन्होंने कहा कि संक्रमण का खतरा फिर से शुरू हो गया है. ऐसे में लोग राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाएं, मुंह पर मास्क का प्रयोग करें, अनावश्यक और कारण घरों से बाहर नहीं निकले, बार-बार हाथों को साबुन से धोएं, सैनेटाइजर का प्रयोग करें, उसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई कोविड-19 गाइडलाइन की पालन करें. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल समेत तमाम प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details