भीलवाड़ा.जिले में नए साल की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. जहां तीसरे दिन भी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोहरा छाया था. जिसके कारण लोगों को ठंड भी महसूस हो रही थी. वहीं किसानों का मानना है, कि कोहरे के कारण रबी की फसल में भी अच्छी उपज होने की संभावना है.
पिछले 3 दिन से जिले में लगातार कोहरा छाया हुआ है. सोमवार और मंगलवार को जिले में भयंकर कोहरा था और तापमान 1 डिग्री सेंटीग्रेड पर पहुंच गया था. लेकिन बुधवार को सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्र में हल्का कोहरा छाया हुआ था, जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.