राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में छाया कोहरा, सर्दी का सितम बढ़ा - ठंड न्यूज भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में साल 2020 की शुरुआत जोरदार ठंड और कोहरे के साथ हुई है. लगातार सर्दी का सितम बढ़ने के कारण जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने भी शिक्षा विभाग के तहत स्कूलों में अवकाश घोषित किया.

ठंड न्यूज भीलवाड़ा, Cold increases in Bhilwara
भीलवाड़ा में छाया कोहरा

By

Published : Jan 1, 2020, 3:05 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में नए साल की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. जहां तीसरे दिन भी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोहरा छाया था. जिसके कारण लोगों को ठंड भी महसूस हो रही थी. वहीं किसानों का मानना है, कि कोहरे के कारण रबी की फसल में भी अच्छी उपज होने की संभावना है.

भीलवाड़ा में छाया कोहरा

पिछले 3 दिन से जिले में लगातार कोहरा छाया हुआ है. सोमवार और मंगलवार को जिले में भयंकर कोहरा था और तापमान 1 डिग्री सेंटीग्रेड पर पहुंच गया था. लेकिन बुधवार को सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्र में हल्का कोहरा छाया हुआ था, जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.

पढ़ें-भोपालगढ़ में कड़ाके की ठंड से ग्रामीण परेशान, जनजीवन प्रभावित

भीलवाड़ा जिले में लगातार सर्दी का सितम बढ़ने के कारण जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने भी शिक्षा विभाग के तहत स्कूलों में अवकाश घोषित किया था. जहां कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों को 4 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है. वहीं कक्षा 9 से 12 तक विद्यालय समय में समस्त छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को उपस्थित रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details