भीलवाड़ा.जिले में कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत और विशेषज्ञों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल संवाद किया. जिसमें जिला, उपखंड और ग्राम पंचायत अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, पंच-सरपंच व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री की ऑनलाइन समीक्षा बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म, फेसबुक, यू-ट्यूब, ई-मित्रा प्लस आदि के माध्यम से हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कलेक्ट्रेट के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित हुई.
नकाते ने कहा कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना संक्रमण से बचाव, सरकार के दिशा-निर्देश का पालन, चिकित्सकीय एडवाइजरी की पालना की जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबिक जयपुर से आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा मंत्री सहित अन्य आला अधिकारी आदि मौजूद रहे.