राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री रामलाल जाट का बयान, कहा- गहलोत ने कभी भी किसानों के दो रुपए लीटर दूध पर अनुदान को बंद करने की बात नहीं की - Textile city Bhilwara

भीलवाड़ा में डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट ने अजमेर रोड स्थित सरस डेहरी प्लांट में अपने 3 नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के समय पत्रकारों से बात की. जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कभी भी किसानों के 2 रुपये लीटर दूध पर अनुदान को बंद करने की बात नहीं कही है.

भीलवाड़ा न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  rajasthan news,  bhiwara news
डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट का पत्रकारों से खास बात- चीत

By

Published : Jul 1, 2020, 12:01 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के कपड़ा नगरी भीलवाड़ा की सरस दूध उत्पादक संघ के चेयरमैन व पूर्व मंत्री रामलाल जाट अपने 3 नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के लिए भीलवाड़ा में आए हुए थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कभी भी किसानों के 2 रुपये लीटर दूध पर अनुदान को बंद करने की बात नहीं कही है.

डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट का पत्रकारों से खास बात- चीत

उन्होंने कहा कि किसानों को उनका पैसा जल्द से जल्द दिया जा रहा है, जिससे उन्हें राहत प्रदान हो सके. इसके साथ ही कोविड- 19 कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आमजन में को इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए तरस, हल्दी और केसर संयुक्त दूध भी बन रहा है. यह दूध आमजन के लिए जल्द ही बाजारों में उतारे जाएंगे.

पढ़ें:भीलवाड़ा: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

वहीं डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विश्व की महामारी कोरोना वायरस कहर के समय में हम पलायन को रोकने के लिए काफी प्रयास किए हैं. जिनमें बेरोजगारों को लोन देकर उन्हें पशुपालन के लिए प्रेरित भी किए हैं.

यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़ : अधर में लटके सड़क निर्माण को लेकर वर्तमान और पूर्व विधायक आमने-सामने

वहीं जाट ने कहा कि हमने किसानों से अधिक से अधिक दूध खरीदने के लिए नित नए प्रोडक्ट बना रहे हैं. वहीं मंगलवार को इनमें से हमने 5 किलो और आधा किलो दही पैकेट के साथ ही शुद्ध मावे की आइसक्रीम को अपडेट कर बाजार में उतारा हैं. यह बाजार में मिलने वाली आइसक्रीम के मुकाबले काफी सस्ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details