भीलवाड़ा. जिले के कपड़ा नगरी भीलवाड़ा की सरस दूध उत्पादक संघ के चेयरमैन व पूर्व मंत्री रामलाल जाट अपने 3 नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के लिए भीलवाड़ा में आए हुए थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कभी भी किसानों के 2 रुपये लीटर दूध पर अनुदान को बंद करने की बात नहीं कही है.
उन्होंने कहा कि किसानों को उनका पैसा जल्द से जल्द दिया जा रहा है, जिससे उन्हें राहत प्रदान हो सके. इसके साथ ही कोविड- 19 कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आमजन में को इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए तरस, हल्दी और केसर संयुक्त दूध भी बन रहा है. यह दूध आमजन के लिए जल्द ही बाजारों में उतारे जाएंगे.
पढ़ें:भीलवाड़ा: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन