भीलवाड़ा.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जिले में महंगाई राहत शिविर में मंच से संबोधन देते हुए यह सीट नहीं जीतने को लेकर अपनी बात कही. सीएम ने कहा कि क्या वजह है कि हम ये सीट जीत नहीं पाते.
बिशनिया गांव में महंगाई राज शिविर का अवलोकन करने के बाद मंच से गहलोत ने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बदलते ही हमारी योजनाओं को बंद कर देती है. लेकिन हम कभी योजना बन्द नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री राजस्थान आ रहे हैं. मैं उनसे मांग करता हूं कि हमने जो रेल लाइन का काम शुरू करवाया, उनको आप बंद नहीं करें, चाहे डूंगरपुर-बांसवाड़ा हो या नसीराबाद से सवाईमाधोपुर वाया टोंक रेल लाइन हो. अगर भीलवाड़ा में मेमू रेल कोच फैक्ट्री लगती, तो कितने लोगों को रोजगार मिलता.
पढ़ेंःवसुंधरा के गढ़ में बीजेपी की हालत पतली, मंच से भाजपा विधायक शोभारानी ने की सीएम गहलोत की तारीफ
गहलोत ने कहा कि एमएलए मांगते-मांगते थक जाएंगे लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा. आपके भीलवाड़ा शहर के एमएलए विपक्ष के हैं. पता नहीं भीलवाड़ा में क्या श्राप लगा हुआ है जिससे जनता का काम नहीं हो पा रहा है. मुझे याद है कि जब हमारे यहां कांग्रेस का एमएलए था, तब पानी की योजना भीलवाड़ा शहर में लेकर आए. फिर सीपी जोशी जब सांसद बने तो चंबल का पानी भीलवाड़ा लाया गया. वहीं दिल्ली वाले सरकार ऐसी है जो काम नहीं कर रही है. जबकि सीपी जोशी जब रेल मंत्री थे. तब यहां मेमू रेल कोच फैक्ट्री की घोषणा की थी.