व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे राजस्व मंत्री रामलाल जाट भीलवाड़ा.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 6 सितंबर को भीलवाड़ा दौरे को लेकर राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम मेवाड़ की वीर भूमि से महापुरुषों के सीख लेकर आगे बढ़ रहे हैं. महापुरुषों के पद चिन्हों पर कांग्रेस पार्टी चलकर आने वाले समय में प्रदेश की जनता की सेवा करेगी.
जाट ने बातचीत में कहा कि 6 सितंबर को जिले के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण गुलाबपुरा की धरती से होगा. भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के नवीन प्लांट का भी शिलान्यास किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आएंगे. जाट ने कहा कि डेयरी के नवीन प्लांट में कई तरह के प्लांट लगेंगे. आसपास के किसानों के पशुओं का गोबर खाद खरीद कर बायोगैस बनाई जाएगी.
पढ़ें:कांवड़ यात्रा पर निकले मंत्री रामलाल जाट ने कहा - सियासी पार्टियां करें स्वच्छ धर्म की सियासत
जाट ने कहा कि यहां ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन होगा. जिसमें हमने एक लाख से ज्यादा भीड़ लाने का लक्ष्य रखा है. आमसभा को सफल बनाने के लिए हमने हमारे पार्टी के राजनेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ बैठक की है और टारगेट दिया है. त्याग, तपस्या व बलिदान की भूमि मेवाड़ के महापुरुषों से सीख लेकर कांग्रेस आगे बढ़ी है. यहां की जनता मुख्यमंत्री के काम को देखकर समर्थन देगी. हम महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलकर आने वाले समय में प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे.
पढ़ें:Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan: आजादी मिलने के बाद भू-सुधार कानूनों को लागू करने में राजस्थान देशभर में अग्रणी-रामलाल जाट
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हगामी लाल मेवाड़ा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की प्रबंध संचालक विपिन शर्मा, हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी, गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या मौजूद रहे.