राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सीएम ने किया वर्चुअल संवाद, कलेक्टर को दिए निर्देश - सीएम ने की वर्चुअल संवाद

भीलवाड़ा में सरकारी की योजना पर किस प्रकार क्रियान्वयन हो इसको लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने जिला कलेक्टर से वर्चुअल संवाद किया. जहां मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाएं तय समय पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
सीएम ने किया वर्चुअल संवाद

By

Published : Jan 13, 2021, 7:11 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में बुधवार को सरकार की योजना पर किस प्रकार क्रियान्वयन हो इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत ने डीएम शिवप्रसाद एम नकाते से वर्चुअल संवाद किया. जहां मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाएं तय समय पर धरातल पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने बुधवार को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वितती को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर से वर्चुअल संवाद किया. जहां भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में जिले के तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में जिला कलेक्टर ने सरकार की योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्री को बताया.

वीसी के दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजना ग्रामीण स्तर पर किस तरह साकार की जा रही है और इस योजनाओं से आमजन को किस तरह से लाभ मिला है. इसके बारे में जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय भीलवाड़ा के किसी ग्रामीण किसान और आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

पढ़ें:किसानों के हित में 15 जनवरी को करेंगे राजभवन का घेराव: रामलाल जाट

साथ ही सरकार की तमाम योजनाओं का जिस व्यक्ति को उचित लाभ मिलना चाहिए. उनकी क्रियान्वित की जानकारी ली जाए. वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन की क्या तैयारी है उस पर भी विचार विमर्श किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details