राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM गहलोत शनिवार को जाएंगे भीलवाड़ा, महात्मा गांधी की जयंती के जिला स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आएंगे. वहीं गहलोत राजीव गांधी ऑडिटोरियम में महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी और समापन समारोह में भाग लेंगे.

bhilwara news, भीलवाड़ा न्यूज

By

Published : Sep 27, 2019, 9:35 AM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आएंगे. जहां गहलोत राजीव गांधी ऑडिटोरियम में महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी और समापन समारोह में भाग लेंगे.

वहीं गहलोत सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर जयपुर से 11 बजे भीलवाड़ा पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. जहां से गहलोत शहर के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में चल रहे महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी और समापन समारोह में भाग लेंगे.

गहलोत वहां करीब दो घंटे रुकने के बाद एक बजे वापस हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट और पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली.

पढ़े: विश्व पर्यटन दिवस: हनुमानगढ़ में है भारत का सबसे पुराना किला, लेकिन बदहाली के आंसू बहा रहा भटनेर दुर्ग

वहीं हेलीपैड से राजीव गांधी ऑडिटोरियम तक रूट चार्ट का सर्वे करते हुए राजीव गांधी ऑडिटोरियम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया. वहीं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह को लेकर भीलवाड़ा जिले में तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. जहां बीते गुरुवार को विशाल रैली का आयोजन हुआ और शुक्रवार को निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. वहीं शनिवार को समापन समारोह का आयोजन होगा. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details