राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज भीलवाड़ा में आएंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत... पूर्व मंत्री रामलाल जाट के भाई के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल - Former Minister

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भीलवाड़ा के प्रतापपुरा आएंगे. यहां वो पूर्व मंत्री रामलाल जाट के भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

भीलवाड़ा आएंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Jun 8, 2019, 8:28 AM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भीलवाड़ा के आसींद पंचायत समिति के प्रतापपुरा गांव में आएंगे. यहां वो पूर्व मंत्री और वर्तमान में मांडल से विधायक रामलाल जाट के भाई रामलाल जाट के भाई रामस्वरूप जाट के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

विधायक और भीलवाड़ा डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट के छोटे भाई रामस्वरूप जाट लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, उनका शुक्रवार देर शाम निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव प्रतापपुरा में किया जाएगा. इसमें राज्य के करीब 6 मंत्री सहित भीलवाड़ा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

भीलवाड़ा आएंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मंत्री रामलाल जाट के भाई के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

सीएम गहलोत का सुबह 9 बजे प्रतापपुरा पहुंचने का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा जिले के आसींद पंचायत समिति के प्रतापपुरा गांव पहुंचेंगे. गहलोत के साथ कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और पूर्व बीज निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ भी साथ रहेंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details