भीलवाड़ा.राजस्व दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के अधिकारियों से राजस्व संबंधी मामलों की जानकारी ली. साथ ही इस मौके उन्होंने राजस्व से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं का लोकार्पण भी किया. ऑनलाइन सेवाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी. इस दौरान कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रदेश में 338 तहसीलों में से 244 तहसीलें ऑनलाइन हो चुकी है. शेष कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. कंप्यूटरीकरण होने से सरनेम, नामांतरण और विवादित खातों की संख्या में खासी कमी आएगी और किसानों को लंबित प्रकरणों के निस्तारण से राहत मिलेगी.