राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और एसपी के साथ की VC, हालातों का लिया जायजा - भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में वीसी

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के वीसी सभागार में कोरोना जागरूकता को लेकर जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना के हालातों के बारे में जायजा लिया.

bhilwara news, rajasthan news
सीएम गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की भीलवाड़ा कलेक्टर से चर्चा

By

Published : Jul 1, 2020, 6:28 PM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को भीलवाड़ा में कोरोना के हालातों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें उन्होंने जागरूकता अभियान के तहत जिले के हर नागरिक को कोरोना के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए.

सीएम गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की भीलवाड़ा कलेक्टर से चर्चा

इस दौरान उन्होंने भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि भीलवाड़ा मॉडल ने ही देश में कोरोना को लेकर मार्ग प्रशस्त किया है. भीलवाड़ा मॉडल ने देश को कोरोना से लड़ने के लिए नई दिशा दी है. भीलवाड़ा प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने घर घर जाकर लोगों का सर्वे किया है, जिससे हमरा निरोगी राजस्थान का संकल्प भी पूरा हुआ है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से जिले में वर्तमान कोरोना के आंकड़ों को लेकर भी चर्चा की और संक्रमितों की लगातार बढ़ते आंकड़े पर नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही कोरोना जागरुकता को लेकर जिले के जन जन तक कोरोना को लेकर संदेश पहुंचाने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है. इसलिए हमें अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभानी चाहिए.

बैठक में पूर्व मंत्री और माण्डल विधायक रामलाल जाट, सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी, जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नंदकिशोर राजोरा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details