भीलवाड़ा.अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को भीलवाड़ा सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसुनवाई की. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में भारी संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील की. साथ ही कहा कि अब तक आप ने मुझसे जो भी मांगा है, वो मैंने दिया है, लेकिन अब मांगने की बारी मेरी है. ऐसे में सामाजिक हित और राजस्थान की समृद्धि के लिए फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान दें.
छह सितंबर को भीलवाड़ा आएंगे खड़गे -दरअसल, जिले के गुलाबपुरा क्षेत्र में आगामी छह सितंबर को भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के नवीन प्लांट का शिलान्यास व लोकार्पण का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शिरकत करेंगे. वहीं, खड़गे के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सभा स्थल का जायजा भी लिया था और रात्रि विश्राम भीलवाड़ा सर्किट हाउस में किया था. इसके बाद शनिवार को सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई की.
इसे भी पढ़ें -जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां जनता से किए वादे पूरे, देश में महंगाई और बेरोजगारी बड़ा है मुद्दा : परमार
अब मांगने की बारी मेरी -इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- "मैं आपसे माफी चाहता हूं, क्योंकि मैं आपसे एक-एक करके नहीं मिल पाया. मेरे पैरों में तकलीफ है और अभी तक फ्रैक्चर ठीक नहीं हुआ है. आज आपने जो भी समस्याओं को लेकर एप्लीकेशन दी है, वो मुझे प्राप्त हो गई है. जल्द आपकी समस्याओं का निवारण कराया जाएगा.'' सीएम ने कहा कि छह सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आ रहे हैं. ऐसे में आपको सभा स्थल पर भारी से भारी संख्या में पहुंचना है.
सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां -इस दौरान सीएम ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि हमारी सरकार ने इतने काम किए हैं, जो हिन्दुस्तान में किसी भी सरकार ने नहीं किए हैं. आपने मुझसे जो भी मांगा है, वो मैंने दिया है. यहां तक कि हमारे मंत्री और विधायक भी अब मांग-मांगकर थक गए हैं, लेकिन अब मैंने मंत्री और विधायकों को एक माह के लिए कह दिया है कि वो अब काम मांगना बंद कर चुनावी प्रचार में लगें और पार्टी को फिर से सत्ता में आने के लिए जनता के बीच जाकर उनसे समर्थन मांगें.
इसे भी पढ़ें -मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- वन नेशन, वन इलेक्शन का राग छेड़ जनता का ध्यान भटका रही भाजपा, आगामी चुनाव में निकलेगी इनकी हवा
ये भी रहे मौजूद -वहीं, जनसुनवाई के दौरान सीएम गहलोत के अलावा वहां राजस्व मंत्री रामलाल जाट, उदयपुर संभाग के संभागीय राजेंद्र भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.