राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी में डीजे बजाने को लेकर विवाद के दो दिन बाद परिवार पर हमला, बुर्जुग की मौत

भीलवाड़ा क कोटड़ी में 2 दिन पहले एक शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर विवाद के दो दिन बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इसमें एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.

Clash between two groups due to DJ song, old man died who was injured in the clash
शादी में डीजे बजाने को लेकर विवाद के दो दिन बाद परिवार पर हमला, बुर्जुग की मौत

By

Published : Feb 24, 2023, 7:15 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व शादी समारोह में आपसी रंजिश के चलते डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के 2 दिन बाद गुरुवार को डीजे बजाने वाले परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जिले के कोटड़ी थाना इलाके में जाटो की नोहरा गांव में एक शादी समारोह में बिंदोली के दौरान डीजे पर बजने वाले गाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया था. जिसके चलते दो दिन बाद दूसरे पक्षों के लोगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक के शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि आरोपी बदमाशों ने लाठी, भाटा और धारदार हथियार लेकर पीड़ित पक्ष के घर पर हमला बोल दिया और मारपीट की.

पढ़ें:Lord Devnarayan Jayanti : शोभायात्रा में डीजे बजाने को लेकर विवाद, पुलिस ने टोका तो किया पथराव

कोटडी थाना प्रभारी खिवराज ने बताया कि हमें थाने पर सूचना मिली कि जाटों के नोहरा गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया है. जिसमें रामेश्वर जाट की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि एक शादी समारोह के बिंदोली के दौरान दोनों पक्षों में गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद आज बदले की भावना के चलते बंटी ने अपने साथियों को लेकर हीरालाल पर हमला बोल दिया. बीच बचाव में आए हीरालाल के बुजर्ग पिता रामेश्वर लाल के साथ भी मारपीट हुई. जिसमें रामेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को कोटड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालात गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां इसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें:धौलपुरः डीजे बजाने में हुई देरी तो शादी में आए लोगों ने संचालक पर किया हमला, युवक की हालत नाजुक

मृतक के परिजन गणेश ने बताया कि बीते 7 महीनों से आरोपियों की इनके साथ आपसी रंजिश चल रही थी. जिसके बाद कुछ दिन पूर्व एक शादी समारोह में बंदोली के दौरान इनके बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्षों को समझाइश कर मामला शांत करवाया गया. लेकिन बंटी, महेंद्र व उनकी मां सुरजा सहित आधा दर्जन नकाबपोश व्यक्ति शुक्रवार को रामेश्वर लाल के घर पर आए और मारपीट करना शुरू कर दी. जिसमें पिता, पुत्र और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया और चिकित्सकीय जांच में पिता की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details