राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : सरकारी स्कूल में जल निकासी नहीं होने से बच्चे परेशान...क्लास रूम में घुसा पानी - भीलवाड़ा स्कूल में जल निकासी का अभाव

भीलवाड़ा के सरकारी स्कूल में बरसात के पानी की निकासी नही होने से स्कूल की स्थिति बदहाल हो गई है. स्कूल भवन में जल भराव के बाद बच्चों को पढ़ाई करने के लिए पानी से हो कर जाना पड़ता है.

भीलवाड़ा : सरकारी स्कूल में जल निकासी नहीं होने से बच्चे परेशान

By

Published : Aug 3, 2019, 3:11 PM IST

भीलवाड़ा.शहर के बापू नगर में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इन दिनों बदहाली से गुजर रहा है. जहां स्कूल के भवन में दरारे आ चुकी है. साथ ही उचित व्यवस्था नहीं होने से विद्यार्थियों को स्कूल के बाहर बैठ कर पढ़ना पड़ रहा है. स्कूल की स्थिति को लेकर ईटीवी भारत ने जब लोगों से बात की तो क्षेत्रवासी गुणवंत जैन ने बताया कि विद्यालय भवन में पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने से बच्चों के बीमार होने का खतरा बना हुआ है. और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.

भीलवाड़ा : सरकारी स्कूल में जल निकासी नहीं होने से बच्चे परेशान

पढ़ें-जयपुर : तीसरी मंजिल से गिरने से 4 साल की मासूम की मौत
साथ ही यह भी बताया कि भवन की स्थिति को लेकर जिले के कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट को व्हाट्सएप पर सूचित करते हुए फोटो भी भेजी थी लेकिन अभी तक इसका कोई निराकरण नहीं हुआ है.
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम लाल शर्मा ने कहा कि हमने पानी की निकासी के लिए उच्चाधिकारियों को शिकायत कर दी है. और अपने स्तर पर भी निकासी का प्रयास कर रहें है. लेकिन स्कूल मेन रोड से नीचे है जिस वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: गवर्नर सत्यपाल मलिक बोले- शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें

ABOUT THE AUTHOR

...view details