भीलवाड़ा . कलेक्टर सभागार में आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा ने की. बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में गोपाल लाल बिरडा ने अधिकारियों को सरकार के महत्वपूर्ण काम को धरातल पर उतारने और आम जनता को इनके लाभ मिल सकें, इसके लिए त्वरित गति से काम के निर्देश दिए हैं.
गोपाल लाल बिरडा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा, कि आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कोरोना वायरस को लेकर सावधानियों पर चर्चा की गई. शिक्षा विभाग स्कॉलरशिप, माइनिंग विभाग में अवैध खनन रोकने, कृषि विभाग में फसलों की स्थिति साथ ही पंचायत राज विभाग की योजनाओं पर चर्चा की.