राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोड निर्माण के दौरान टूटी चंबल पेयजल लाइन, विभाग की उदासीनता के चलते व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी - Bhilwara latest news

भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की भीषण समस्या बनी है. इस बीच भीलवाड़ा जिले के करेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के बेमाली ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्टेट हाइवे निर्माण के दौरान चंबल पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो (Chambal drinking water line broken during road construction) गई. जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह रहा है. जहां विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी लाइन ठीक नहीं हुई.

Chambal drinking water line broken during road construction
पेयजल की लाइन क्षतिग्रस्त

By

Published : May 10, 2022, 3:40 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पानी की भीषण समस्या है. वहीं दुसरी ओर भीलवाड़ा जिले की करेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र और बेमाली ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्टेट हाइवे निर्माण के दौरान चंबल पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो (Chambal drinking water line broken during road construction) गई. विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी लाइन ठीक नहीं हुई. जिसके कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है.

पानी की समस्या के स्थाई निदान के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके चंबल का पानी भीलवाड़ा लाया गया. दूसरी ओर चंबल के अधिकारियों की उदासीनता के चलते हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. ऐसा ही मामला आया भीलवाड़ा जिले की करेड़ा पंचायत समिति की बेमाली ग्राम पंचायत के गुर्जरों का खेड़ा गांव में सामने आया है. जहां सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से स्टेट हाईवे का निर्माण किया जा रहा है. रोड के निर्माण के दौरान चंबल की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. जिसकी सूचना क्षेत्र से युवा कांग्रेस की राजनेता व पंचायत समिति सदस्य प्रकाश गुर्जर ने चंबल के अधिकारियों को दी. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लाइन को ठीक नहीं किया गया. जिसके कारण मंगलवार को भी काफी मात्रा में पानी बह रहा है.

पेयजल की लाइन क्षतिग्रस्त

पढ़े:अजमेर में पेयजल समस्या: पेयजल की सप्लाई बढ़ने के बाद लोग परेशान, मांग के अनुसार आपूर्ति हो रही काफी कम

ग्रामीण क्षेत्र में पानी के लिए त्रस्त है आमजन: भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह अभी तक चंबल का पानी नहीं पहुंचा है. जिसके कारण जनता पानी के लिए तरस रही है. वहीं दुसरी ओर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने पर भी चंबल के अधिकारी गंभीर नहीं. लाइन को एक फीट नीचे ही डालने से हुई क्षतिग्रस्थ-पूर्व में चंबल के अधिकारियों की ओर से लाइन को मिट्टी में ढाई फीट नीचे डालनी थी. लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते लाइन को एक फिट गहरी मिट्टी में डाली, जिसके कारण रोड निर्माण के वक्त सोमवार को लाइन टूट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details