राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने लॉन्च किया स्मार्ट ऐप, पशुपालकों को होगी सहूलियत, जानें इसकी खासियत - Cattleman gets payment through smart app

भीलवाड़ा में बुधवार को प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने एक (Cattleman gets payment through smart app) स्मार्ट ऐप लॉन्च किया. जिसके जरिए अब पशुपालकों को पैसों का भुगतान किया जाएगा. इस ऐप का निर्माण भीलवाड़ा डेयरी और स्टेलप्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने संयुक्त रूप से किया है.

Cattleman gets payment through smart app
Cattleman gets payment through smart app

By

Published : Jan 4, 2023, 7:25 PM IST

राजस्व मंत्री रामलाल जाट

भीलवाड़ा.पशुपालकों को पारदर्शिता के साथ पैसों का भुगतान हो, इसके लिए भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से एक ऐप स्मार्टफार्म तैयार किया गया. बुधवार को प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट और भीलवाड़ा के कलेक्टर आशीष मोदी ने संयुक्त रूप से लॉन्च (Minister Ramlal Jat launched app) किया. इस ऐप को भीलवाड़ा डेयरी व स्टेलप्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है. जिसके जरिए अब पशुपालकों को पारदर्शी तरीके से पैसों का भुगतान संभव होगा.

मंत्री जाट ने कहा कि भीलवाड़ा डेयरी में स्मार्ट ऐप की शुरुआत हुई है. इस ऐप निर्माण के कार्य को दो साल पहले हाथ में लिया गया था. तकनीकी पक्षों की बारीकियों को देखते हुए धीरे-धीरे हम (Revenue Minister Ramlal Jat in Bhilwara) आगे बढ़े और आज आखिरकार इसे लॉन्च कर दिया गया. मंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ देश के 280 डेयरी संघों में से पहला ऐसा संघ है, जहां अब स्मार्ट ऐप शुरू किया गया है. जिसके जरिए पशुपालकों को पैसों का भुगतान किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- SMS अस्पताल का ऐप लॉन्च तो हुआ...लेकिन इसका लाभ नहीं उठा पा रहे मरीज

ऐप से मिलेंगी सूचनाएं:उन्होंने कहा कि इससे किसानों और पशुपालकों को पारदर्शी तरीके से दूध बेचने की जानकारी के साथ ही दुग्ध संग्रह केंद्रों से संबंधित आवश्यक (Bhilwara Zila Dugdh Utpadak Sahkari Sangh) सूनचाएं भी प्राप्त होंगी. मंत्री ने कहा कि जिले की 75 फीसदी डेयरियों में ये ऐप काम कर रहा है. साथ ही संचालक मंडल की बैठक में किसान निधि कोष के बारे में भी चर्चा हुई है. पिछले साल हमने इसकी शुरुआत की थी. जहां 50 पैसे प्रति लीटर पर किसान सम्मान निधि पैसा जमा होता है और इस राशि को दीपावली के मौके पर वापस पशुपालकों को दिया जाता है.

अब स्मार्ट तरीके से होगा भुगतान:भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि भीलवाड़ा डेयरी में स्मार्टफार्म ऐप को लॉन्च किया गया. यह ऐप किसानों को पिछले 8 महीने से सर्विस प्रदान कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस ऐप में काफी सारे फीचर हैं. जिसमें किसान व पशुपालक को ढेरों जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा पारदर्शी तरीके से पैसों के भुगतान से भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सकेगा.

भीलवाड़ा डेयरी की प्रमुख योजनाएं: भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ जिले के पशुपालकों को संबल देने के लिए काफी योजनाएं चला रखी हैं. इसमें राज्य सरकार की भी कई योजनाएं शामिल हैं. जिससे दिन-ब-दिन पशुपालक लाभान्वित हो रहे हैं.

प्रमुख योजनाएं:मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना, आदर्श डेयरी योजना, लघु आदर्श डेयरी योजना, उन्नत मछली पालन योजना, सरस डेयरी फार्म योजना, उन्नत नस्ल के दुधारू पशु पालन योजना, नस्ल सुधार कार्यक्रम योजना, सोरटेड सीमन योजना, पशु बीमा योजना, आपातकालीन पशु चिकित्सा सेवा योजना, प्राथमिक पशु चिकित्सा योजना, पशु क्रमी नाशक दवा योजना, उन्नत किस्म चारा बीज योजना, बायो गैस योजना, विद्युत चलित चारा कुट्टी मशीन पर अनुदान योजना, बायोगैस योजना, कन्यादान योजना सहित कई योजनाएं ऐसी हैं, जिससे पशुपालकों को सीधे लाभ मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details