भीलवाड़ा.शहर के महावीर पार्क स्थित एक मोबाइल दुकान से चोरों ने ताला तोड़कर 8 लाख रुपए की कीमत के 15 मोबाइल चुरा लिए. सूचना पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. चोरी की इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है.
पढ़ें- धौलपुर: युवक पर अज्ञात हमलावरों ने किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक
पीड़ित गिरिश ऐलानी ने बताया कि शनिवार को रोजमर्रा की भांति सुबह अपनी दुकान पर गया, जहां दुकान के दोनों ताले टूटे मिले. इसके बाद पीड़ित ने कोतावाली पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का निरीक्षण किया और जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान से 15 मोबाइल चोरी किए, जिसकी कीमत 8 लाख रुपए तक की है.