राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में मोबाइल दुकान में चोरी का मामला, जांच में जुटी पुलिस - Theft case in Bhilwara

भीलवाड़ा में शनिवार के एक मोबाइल दुकान से चोरी का मामला सामने आया. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Theft case in Bhilwara,  Bhilwara News
मोबाइल दुकान में चोरी

By

Published : Mar 27, 2021, 10:09 PM IST

भीलवाड़ा.शहर के महावीर पार्क स्थित एक मोबाइल दुकान से चोरों ने ताला तोड़कर 8 लाख रुपए की कीमत के 15 मोबाइल चुरा लिए. सूचना पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. चोरी की इस घटना से व्‍यापारियों में आक्रोश व्‍याप्‍त है.

पढ़ें- धौलपुर: युवक पर अज्ञात हमलावरों ने किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक

पीड़ित गिरिश ऐलानी ने बताया कि शनिवार को रोजमर्रा की भांति सुबह अपनी दुकान पर गया, जहां दुकान के दोनों ताले टूटे मिले. इसके बाद पीड़ित ने कोतावाली पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का निरीक्षण किया और जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान से 15 मोबाइल चोरी किए, जिसकी कीमत 8 लाख रुपए तक की है.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई

आगामी त्‍योहारों को लेकर भीलवाड़ा में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शहर में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसको लेकर शनिवार को विभाग ने कुंभा सर्किल के पास बंशी मसाला उद्योग पर कार्रवाई की, जिसमें टीम ने मिर्ची पाउडर मसाले के सैंपल लिए.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई

फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि त्‍योहारों को लेकर विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया कि कुंभा सर्किल स्थित बंशी मसाला उद्योग पर मिलावट की शिकायत मिली थी, जिस पर निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया का मसाला का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details