भीलवाड़ा.जिले के आसींद क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रूपपुरा की एक शिक्षिका पर ग्रामीणों ने धर्म विरोधी पुस्तक बांटने का आरोप (distribution of anti religious books to children in Bhilwara) लगाया. इस आरोप को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. मामला बढ़ता देख प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग पर शिक्षिका को एपीओ कर दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
ग्रामीणों का आरोप था कि शिक्षिका ने बच्चों को यह पुस्तक बांटी, जिसमें हिंदू विरोधी जानकारी दी हुई थी. जिसके बाद बुधवार को ग्रामीण स्कूल गेट पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने नारेबाजी की और शिक्षिका को हटाने की मांग की. मामले की सूचना पर आसींद तहसीलदार बेनी प्रसाद सरगरा, आसींद थाना अधिकारी हरीश सांखला और अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल सेन भी स्कूल पहुंचे और 4 घंटे की समझाइश के बाद मामला शांत करवाया. इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने तुरंत प्रभाव से एपीओ के आदेश जारी किए.