भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की ओर से छोटे पिंजरे में 13 बंदरों को बन्द करने से 2 बन्दरों की मौत के मामले में पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबू लाल जाजू ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जिसमें जाजू ने पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा से उक्त कार्य करने वाले अधिकारियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.
पीपूल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबू लाल जाजू ने कहा कि 21 मार्च को जहाजपुर के अधिशाषी अधिकारी की ओर से बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया गया. अभियान में 13 बंदरों को पकड़कर नियम विरूद्ध तरीके से एक छोटे से पिंजरे में एकसाथ ढूंस- ठूसकर भरकर क्रूरता करने और उन्हें खाना- पानी नहीं देने से उनमें से 2 बंदरों की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है.