भीलवाड़ा. नागरिक संशोधन कानून को लेकर बीजेपी की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते स्वच्छता और पेयजल मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आएंगे. तोमर 11 जनवरी को भीलवाड़ा के नगर परिषद सभागार में जिले के प्रबुद्ध जनों को संबोधित करेंगे.
CAA जागरुकता अभियान को लेकर एक दिवसीय दौरे पर जिले में रहेंगे कैबिनेट मंत्री तोमर शनिवार को नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में जिले के प्रबुद्ध जनों को नागरिक संशोधन एक्ट के संदर्भ में बताएंगे. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा, महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, एससी मोर्चा सहित एसटी मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के दौरे को लेकर भीलवाड़ा जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने जिले के जनप्रतिनिधियों की बैठक ली.
पढ़ें: रामगढ़ में राजस्थान स्टेट ओपन के 15 दिवसीय शिविर का समापन, 220 स्टूडेंट्स हुए शामिल
बैठक के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि नागरिक संशोधन एक्ट के संदर्भ में, विपक्षी पार्टियां देश में जो भ्रम फैला रही हैं. उसको दूर करने के लिए केंद्रीय पंचायत राज और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एकदिवसीय दौरे पर आएंगे. जो नगर परिषद सभागार में प्रबुद्ध जनों को संबोधित करेंगे.
इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए 22 परिवार के लगभग 50 लोग शिरकत करेंगे. जिनको यह विश्वास दिलाया जाएगा कि पूरी भारतीय जनता पार्टी आप लोगों के साथ खड़ी है और इन परिवारों को जल्द से जल्द देश की नागरिकता मिले, इसके लिए कटिबद्ध है.