पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डांगी भीलवाड़ा.शहर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक प्रत्याशी अनिल डांगी के नेतृत्व में बुधवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत यात्रा की निकाली गई. यह यात्रा पुर से सांगानेर तक निकली गई. जिसमें मोटर वाहनों की जगह बैल गाड़ियां नजर आईं. इस दौरान कांग्रेस नेता अनिल डांगी ने कहा कि हम इस यात्रा के जरिए समाज में फैली नफरत को दूर कर सामाजिक समरसता व भाईचारे को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, यात्रा में बैल गाड़ियों को शामिल करने पर उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है. महंगाई बेलगाम होती जा रही है. आम लोगों की क्रय क्षमता घटी है, क्योंकि आमदनी कम हुई है. यही वजह है कि हम इस अभियान के जरिए आम लोगों से जुड़ रहे हैं और उन्हें केंद्र की अनैतिक नीतियों से अवगत करा रहे हैं.
दरअसल, शहर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर बुधवार को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गई. इस यात्रा की शुरुआत शहर की उपनगर पुर से हुई और इसे राजस्थान धरोहर प्रौद्योगिकी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने हरी झंडी दिखा रवाना किया. ये यात्रा काग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डांगी के नेतृत्व में निकाली गई. वहीं, जब यात्रा भीलवाड़ा शहर में पहुंची तो जगह-जगह व्यापारी संगठनों ने पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें - Randhawa Strict Action: जयपुर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान अनुपस्थित मंत्रियों को रंधावा का नोटिस
वहीं, इस मौके पर अनिल डांगी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर निकली इस यात्रा का एक मात्र मकसद लोगों को केंद्र की अनैतिक नीतियों से अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में हम बढ़ती तेल की कीमतों के विरोध में बैल गाड़ियों को शामिल किए. जिस पर बैठकर महिला व पुरुषों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. डांगी ने कहा कि यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेता पैदल चलकर लोगों से मिले. उन्हें राज्य की गहलोत सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. साथ ही केंद्र सरकार की नाकामियों को लोगों के समक्ष रखा गया. डांगी ने कहा कि वर्तमान में मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं कर रही है, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार शानदार बजट पेश कर राज्य के लोगों को राहत देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि बिजली का बिल माफ करने से लेकर चिरंजीव योजना व अन्य कई अहम घोषणाएं की गई हैं. जिससे राज्य का हर नागरिक लाभान्वित होगा. वहीं, यात्रा में नगर परिषद की पूर्व सभापति मधु जाजू ,कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा सहित जिले के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे.