राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO : पिता की चिता की अग्नि भी शांत नहीं हुई, मोक्ष धाम में ही जमीन के टुकड़े के लिए झगड़ पड़े - Battle of brothers in cremation ground

भीलवाड़ा शहर के उपनगर सांगानेर में बुधवार को एक व्यक्ति की चिता की राख भी ठंडी नहीं हुई थी कि उसके पुत्र जमीन के बंटवारे के लिए आपस में झगड़ पड़े. भाइयों के झगड़े का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

भीलवाड़ा में भाइयों में झगड़ा , Brothers fight in Bhilwara
मोक्ष धाम में ही जमीन के टुकड़े के लिए झगड़ पड़े सगे भाई

By

Published : May 5, 2021, 1:11 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के उपनगर सांगानेर में बुधवार को अजीबोगरीब वाक्य देखने को मिला जहां श्मशान में अपने पिता की चिता की राख भी शांत नहीं हुई और सगे भाई संपत्ति के लिए झगड़ पड़े. वहां मौजूद परिवार जनों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया.

मोक्ष धाम में ही जमीन के टुकड़े के लिए झगड़ पड़े सगे भाई

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़: कोरोना काल में निकली बिदौंली रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव, ASI घायल, मामला दर्ज

भीलवाड़ा शहर के पास स्थित उप नगर सांगानेर में बुधवार को पिता की चिता की अग्नि भी शांन्त नही हुई थी की वहीं पिता की संपत्ती के बंटवारे के लिए पुत्र आपस में झगड़ पड़े. भाईयों के झगड़े का वीडियो भी वायरल हो रहा है हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पढ़ेंःभरतपुर: DJ बजाने से रोका तो पुलिस पर किया पथराव, एक गिरफ्तार

दरअसल भीलवाड़ा शहर के उपनगर सांगानेर में 2 दिन पूर्व एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. उनका अंतिम संस्कार 2 दिन पूर्व सांगानेर स्थित मोक्षधाम में किया गया. वहीं बुधवार को पिता की चिता की अग्नि शांत भी नहीं हुई थी उनके लड़के आपस में जमीन के टुकडे़ के लिए झगड़ पडे़.

इस दौरान वहां मौजूद परिवारजनों ने बीच-बचाव कर भाइयों को शांत किया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सांगानेर पुलिस भी मौके पर पहुंची. अन्य परिजन और पुलिस ने जब बीच बचाव किया तो मामला शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details