भीलवाड़ा. शहर के उपनगर सांगानेर में बुधवार को अजीबोगरीब वाक्य देखने को मिला जहां श्मशान में अपने पिता की चिता की राख भी शांत नहीं हुई और सगे भाई संपत्ति के लिए झगड़ पड़े. वहां मौजूद परिवार जनों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया.
पढ़ेंःचित्तौड़गढ़: कोरोना काल में निकली बिदौंली रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव, ASI घायल, मामला दर्ज
भीलवाड़ा शहर के पास स्थित उप नगर सांगानेर में बुधवार को पिता की चिता की अग्नि भी शांन्त नही हुई थी की वहीं पिता की संपत्ती के बंटवारे के लिए पुत्र आपस में झगड़ पड़े. भाईयों के झगड़े का वीडियो भी वायरल हो रहा है हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.