भीलवाड़ा.शहर के हरणी महादेव मंदिर स्थित तालाब में नहाते वक्त डूबने से एक 13 वर्षिय बालक की मौत हो गई. सूचना पर सीओ सिटी नरेंद्र दायमा, एसडीएम ओम प्रभा और कोतवाली थाना पुलिस सहित हरणी महादेव समिति, गोताखोर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बालक के शव को तालाब में से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है.
सीओ सिटी नरेंद्र दायमा ने बताया कि गुरुवार को शहर के शिवालय हरणी महादेव मंदिर स्थित (Boy drowned in Pond in Bhilwara) तालाब में पटेल नगर निवासी 13 वर्षिय लोकेश सिंह की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही हरणी महादेव समिति के गोताखोर उदय लाल जाट, राजू कीर सहित 3 गोताखोर के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बालक को बाहर निकाला.