भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला प्रमुख बरजी बाई भील की अध्यक्षता में जिला परिषद की बोर्ड बैठक हुई. बैठक में बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे ग्रामीण क्षेत्र से आए परिषद के सदस्य और जनप्रतिनिधियों ने सदन में उठाए. जिला परिषद की बोर्ड बैठक हंगामेदार रही (Zilla Parishad board meeting was uproar).
बैठक के दौरान मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक फण्ड से निर्धारित जगह पर ट्यूबवेल पर सोलर पंप नहीं लगाकर दूसरी जगह लगा दिया गया. जिस पर भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने सदन मे हंगामा खड़ा कर दिया. तब जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जांच करवाने के निर्देश दिए तब मामला शांत हुआ. इस पर जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से विस्थापित कॉलोनी वासियों को अब तक पट्टा नहीं देने का मामला उठाया. जिस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि इनकी फाइल प्रोसेस में है और जल्द ही इनके संबंध में भी उचित कार्रवाई की जाएगी. बैठक में हुरडा पंचायत समिति के प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ क्षेत्र में संचालित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के खिलाफ मुखर होकर सदन के पटल पर जिंक की नाकामियों को गिनाया.