राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, सौ से अधिक लोगों ने की सहभागिता

भीलवाड़ा के जिला अस्पताल में तेरापंथ युवक परिषद की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर अरविंद चौधरी की प्रथम पुण्य स्मृति में शहर के नागौरी गार्डन स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया. इसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्‍यक्ष लादू लाल तेली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Dec 17, 2020, 7:40 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य को लेकर गुरुवार को तेरापंथ युवक परिषद की ओर से रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह रक्‍तदान शिविर स्व.अरविंद चौधरी की प्रथम पुण्य स्मृति में शहर के नागौरी गार्डन स्थित तेरापंथ भवन में रखा गया. रक्‍तदान शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्‍यक्ष लादू लाल तेली ने भगवान महावीर की तस्‍वीर के समक्ष दिप प्रज्वलित करके किया.

जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

वहीं, रक्‍तदान में 150 यूनिट रक्‍तदान का लक्ष्‍य रखा गया है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्‍सा ले रहे हैं. तेरापंथ युवक परिषद के अध्‍यक्ष सुनिल बनवट ने कहा कि मिडियां के माध्‍यम से जानकारी मिली कि महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में ब्‍लड की कमी हो रही है.

पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट ने RAS मुख्य परीक्षा का परिणाम किया रद्द...

इसके चलते उन्होंने स्व.अरविंद चौधरी की प्रथम पुण्य स्मृति में इस रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया है. मेरे बडे भाई स्‍व.अरविंद चौधरी समाज सेवा के लिए हमेशा आगे रहते थे. उनका कहना है कि रक्तदान शिविर में 150 यूनिट रक्तदान रखा है. जिसमें अब तक लोगों ने 100 से अधिक यूनिट रक्तदान कर दिया है.

भीलवाड़ा: कलेक्टर ने बिजोलिया उपखंड के थाने और अस्पताल का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश..

जिले में गुरुवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले के बिजोलिया उपखंड क्षेत्र के कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारी को क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थाई बनाने के निर्देश देते हुए अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. बिजोलिया उपखंड अधिकारी ने जिला कलेक्टर की अगवानी की जहां कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details