भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में गुरुवार का दिन रक्तदाताओं के नाम रहा जहां शहर में कई जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आनंदपाल सिंह सांवराद की चौथी पुण्यतिथी पर शहर के गायत्री आश्रम के पास सामुदायिक भवन में रावणा राजपूत अपघात सेवा समिति की ओ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में 151 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है.
दूसरा शिविर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर भीलवाड़ा के निजी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में लगाया गया, जिसमें नवनियुक्त राष्ट्रीय मजदूर परिषद के जिला अध्यक्ष पूरण मल तेली के साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. यह रक्त जरूरतमंदों को निशुल्क प्रदान किया जायेगा.
इस मौके पर रावणा राजपूत अपघात सेवा समिति के अध्यक्ष हरी सिंह कानावत ने कहा कि आनन्द पाल सिंह सांवराद की चौथी पुण्यतिथी पर हमने इस सप्ताह कई जगहों पर रक्तदान शिविर लगा रहे हैं. जिसमें अब तक हमने 5 शिविरों का आयोजन करके 500 से अधिक यूनिट का रक्त संचय कर चूके हैं. यह रक्त जरूरतमंदों को निशुल्क प्रदान किया जायेगा.
पढ़ें-गैंगस्टर आनंदपाल की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन, आनंदपाल की बेटी ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की
वहीं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रान्त के मंत्री विनित द्विवेदी ने कहा कि परिषद के चौथे स्थापना दिवस पर हम जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें गुरुवार को हमने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. इसके साथ ही वृक्षारोपण, मास्क वितरण के साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा.