भीलवाड़ा में आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता भीलवाड़ा. जिले के नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा गुरुवार को 'नहीं सहेगा राजस्थान' की जयपुर में होने वाली रैली को लेकर मांडल में बैठक ली. इस दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के स्वागत करते समय भाजपा कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष कान पकड़कर माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं.
भाजपा ने हाल में भीलवाड़ा ज़िलाध्यक्ष पद पर प्रशांत मेवाड़ा को मनोनित किया है. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मांडल कस्बे में बैठक लेने गए थे. इस दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं से जिलाध्यक्ष का स्वागत नहीं करवाने के कारण आपस में उलझ गए. इसके कारण मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को कान पकड़कर माफी मांगनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan : दौसा में मंच पर उलझे भाजपा-कांग्रेस के नेता, मंत्री मुरारी ने संभाला मामला
ये बोले जिलाध्यक्षः अचानक हुए हंगामे से क्षुब्ध होकर नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने कार्यकर्ताओं से कान पकड़ कर माफी मांगते हुए कहा की आपका ये जोश ही मेरी ताकत है. इसी की वजह से हम भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में भाजपा की विजय पताका लहरा पाएंगे. 'मैं आप सब से माफी चाहूंगा बैठक में देरी से पहुंचने के लिए क्षमा याचना चाहता हूं. माफी मांगते हुए मेवाड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें - अजमेर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का बड़ा प्रदर्शन, पुलिस से उलझे कार्यकर्ता
वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा ने कहा कि मांडल कस्बे में भाजपा की बैठक का आयोजन हो रहा था. वहां कुछ कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर दिया, लेकिन समय ज्यादा बीतने के कारण बैठक के बाद स्वागत के लिए कहा था. इस पर कुछ कार्यकर्ताओं में स्वागत को लेकर कहासुनी हो गई. हमने समझाइश की और मामला शांत हो गया. उन्होंने कहा कि मुझे भी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी हाल में मिली है, ऐसे में मैंने भी मांगी और बैठक ली.