भीलवाड़ा. जिले में भाजपा निकाय चुनाव में विजय के लिए शुक्रवार को एकमेव कार्यक्रम का आगाज करेगी. जहां शुक्रवार को भीलवाड़ा शहर के 70 वार्डों में एक साथ एक ही समय पर विशाल जनसंपर्क का आगाज किया जाएगा. इस दौरान पार्टी के बड़े-बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे. भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि नगर परिषद के 70 वार्डों के भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों की मीटिंग एक निजी होटल में हुई.
निकाय चुनाव में भाजपा करेगी एकमेव कार्यक्रम का आगाज इस बैठक में मंच पर पूर्व राज्यसभा सांसद और नगर परिषद चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, भाजपा जिला प्रभारी दिनेश भट्ट, भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और नगर परिषद चुनाव समन्वयक लक्ष्मीनारायण डाड, मुरलीधर जोशी शामिल थे. जहां चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया ने कहा कि भीलवाड़ा नगर परिषद में 62 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और ऐतिहासिक विजय दिलानी है.
इसके लिए आपको अपने वार्ड में रहने वाले जनप्रतिनिधि पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित वार्ड वासी और भाजपा के विचार परिवार अपने मित्रों के साथ मिलकर भाजपा का प्रचार-प्रसार घर -घर जाकर करना है और भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करनी है. भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि हमें आज से ही पूरे जी-जान से जुट जाना है और ऐतिहासिक विजय भाजपा को दिलानी है और प्रत्येक बूथ पर 65 फीसदी से अधिक वोट भाजपा को मिले.
पढ़ें:जयपुर: 2 थानों के बीच 9 महीनों तक उलझा रहा मामला, अब कब होगी जांच और मिलेगा न्याय
इस पर फोकस कर रणनीति बनाई. जिला प्रभारी दिनेश भट्ट चुनाव समन्वयक लक्ष्मीनारायण डाड ने भी संबोधित किया और भाजपा से रूठे हुए और नाराज कार्यकर्ताओं को भी मान मनवार कर अपने साथ लेकर भाजपा के पक्ष में लाने को कहा. साथ ही नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा संगठन की ओर से चुनावी रणनीति बनाते हुए भीलवाड़ा शहर के 70 वार्डों में एक साथ एक ही समय पर एक ही दिन 22 जनवरी को सुबह 9 बजे सभी अपने-अपने वार्डों में पार्षद प्रत्याशी भाजपा के झंडे, बैनर, दुपट्टा, मास्क और टोपी पहनकर भाजपा के नारे लगाते हुए पूरे जोश उत्साह के साथ जनसंपर्क की शुरूआत करेंगे. इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री प्रशांत मेवाड़ा, चुनाव कार्यालय संयोजक विजय पोखरना सहित भाजपा पदाधिकारी एवं पार्षद प्रत्याशी उपस्थित थे.