राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा पहुंचे BJP State President Satish Poonia, पूर्व सांसद और विधायक के निधन पर शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस - rajasthan latest news

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भीलवाड़ा जिले का दौरा किया. उन्होंने जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के तीन बार विधायक रहे शिवजी राम मीणा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं भीलवाड़ा के पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह बनेड़ा के निधन पर उनको नमन करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, BJP State President Satish Poonia, Former MLA Shivji Ram Meena, Former MP Hemendra Singh Banera, rajasthan latest news
BJP State President Satish Poonia ने पूर्व सांसद और विधायक के निधन पर घर जाकर जताया दुख

By

Published : Jun 19, 2021, 6:50 PM IST

भीलवाड़ा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भीलवाड़ा जिले का दौरा किया. जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के तीन बार विधायक रहे शिवजी राम मीणा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं उन्होंने भीलवाड़ा के पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह बनेड़ा के निधन पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.

दरअसल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर और बनेड़ा पंहुचे. जहां प्रदेशाध्यक्ष ने जहाजपुर क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा के निधन पर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. वहां से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा कस्बे में पहुंचे. जहां देश के सबसे युवा सांसद रहे स्वर्गीय हेमेंद्र सिंह बनेड़ा के निधन पर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाया और उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

पढ़ें:बीजेपी पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा का कोरोना से निधन, जहाजपुर क्षेत्र में शोक की लहर

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना जैसी महामारी के चलते भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के तीन बार विधायक रहे शिवजी राम मीणा का कोरोना से निधन हो गया था. वहीं भीलवाड़ा जिले से भाजपा के पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह बनेड़ा का भी कोरोना से निधन हुआ था. लेकिन कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए सख्त लॉकडाउन लगा हुआ था. जहां लॉकडाउन में आंशिक छूट मिलने के बाद के बाद आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दोनों शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाने पहुंचे.

BJP State President Satish Poonia ने पूर्व सांसद और विधायक के निधन पर घर जाकर जताया दुख

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के दौरे के दौरान भीलवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष लादू लाल तेली, जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा सहीत जिले के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी व राजनेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details