भीलवाड़ा.भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां भीलवाड़ा जिले के नेताओं और पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद प्रदेश संगठन महामंत्री ने जिले के सभी मंडल अध्यक्षों और जिला परिषद पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में चंद्रशेखर ने प्रत्येक मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी से बात करते हुए संगठन को और मजबूत करने के निर्देश दिए.
बैठक के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला भीलवाड़ा की ओर से बुधवार को राजस्थान के प्रथम मंडल अध्यक्षीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें भाजपा को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर के प्रत्येक कार्यकर्ता को निर्देश दिए गए. साथ ही बताया कि संगठन महामंत्री ने सभी पदाधिकारियों से बातचीत की.