राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा ने संविधान दिवस पर अंबेडकर, पटेल ओर राजेंद्र प्रसाद को किया याद

संविधान दिवस के मौके पर गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद व सरदार पटेल को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही.

Constitution Day, BJP District President Ladu Lal Teli
गुरूवार को भाजपा जिला कार्यालय में संविधान दिवस मनाया गया.

By

Published : Nov 26, 2020, 10:26 PM IST

भीलवाड़ा.गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में संविधान दिवस मनाया गया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ. जिसमें भीलवाड़ा जिले के वरिष्ठ भाजपा राजनेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. तेली ने संविधान दिवस के मौके पर सभी भीलवाड़ा जिले वासियों को बधाई दी.

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज संविधान दिवस है. आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर भीलवाड़ा जिले वासियों को बधाई देता हूं. साथ ही संविधान समिति के मेन कर्ताधर्ता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद और सरदार पटेल को याद करना चाहता हूं. संविधान के तीन मूल मंत्र विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका है. इसी के कारण जनता में आपसी सामंजस्य बना हुआ है और जनता में संविधान के प्रति विश्वास है.

पढ़ें-Special: सोशल मीडिया ने चुनाव प्रचार सामग्री पर लगाया ग्रहण, खतरे में पड़ा रोजगार

इस मौके पर सभी जिले वासियों से अपील करता हूं कि वर्तमान समय में भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद और सरदार पटेल के पद चिन्हों पर चले जिससे यह देश प्रकृति के पथ पर आगे बढ़ सके. साथ ही वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए जो मूल मंत्र दिए हैं सबका साथ सबका विकास उन्हीं कदमो पर जिले के भाजपा संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी को चलना चाहिए. जिससे भारत उत्तरोत्तर वृद्धि कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details