राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा SDM टीना डाबी मामलाः भाजपा ने जांच में देरी को लेकर किया प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Comment made on social media about CAA

CAA को लेकर भीलवाड़ा की एसडीएम टीना डाबी के सोशल मीडिया हैक कर अज्ञात की ओर से की गई टिप्पणी मामले में हो रही जांच में देरी को लेकर शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी कि यदि पुलिस मामले में ढिलाई बरतती है तो भाजपा की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

एसडीएम टीना डाबी न्यूज, Bhilwara News
एसडीएम टीना डाबी न्यूज

By

Published : Jan 24, 2020, 5:56 PM IST

भीलवाड़ा.नागरिकता संशोधन बिल पर भीलवाड़ा की एसडीएम टीना डाबी के सोशल मीडिया हैक कर अज्ञात की ओर से की गई टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन सौंपकर मुकदमे में जल्द जांच करवाने की मांग की है.

भाजपा का प्रदर्शन

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद ट्रोल हुई टीना डाबी ने फेसबुक अकाउंट हैक कर अज्ञात व्यक्ति की ओर से टिप्पणी की बात कहते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके विरोध में शुक्रवार को बीजेपी पदाधिकारियों ने विरोध किया और चेतावनी दी कि यदि जांच में ढिलाई बरती जाती है तो भाजपा की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन में पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमोल पाराशर मौजूद रहे.

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून पर रोक लगाने का मौका खो दिया: यशवंत सिन्हा

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि 1 माह पहले भीलवाड़ा एसडीएम टीना डाबी ने सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर टिप्पणी की थी. इस पर उठे विवाद में टीना डाबी ने सिटी कोतवाली में सोशल मीडिया पर बने अकाउंट को फेक आईडी बताते हुए मामला दर्ज करवाया, जिसमें कोतवाली थाना पुलिस ने 1 महीना बीत जाने के बाद भी कोई जांच नहीं की.

लादू लाल तेली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन सौंपकर मांग कि इस मामले में जल्द से जल्द जांच करवाकर दोषी को सजा दिलाई जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस मामले में ढिलाई बरतती है तो भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details