राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः भाजपा ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर संगोष्ठी का किया आयोजन - भीलवाड़ा की खबर

भीलवाड़ा में भाजपा ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर संगोष्ठी आयोजित की. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि प्रख्यात वैज्ञानिक महामहिम राष्ट्रपति शिक्षक लेखक सहित विभिन्न प्रतिभाओं के धनी होने के बावजूद बहुत ही सहज, सरल और साधारण जीवन जीने वाले व्यक्ति थे.

भीलवाड़ा में संगोष्ठि का आयोजन, Seminar organized in Bhilwara
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

By

Published : Oct 15, 2020, 7:02 PM IST

भीलवाड़ा. भाजपा ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर संगोष्ठी आयोजित की. भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस दौरान भीलवाड़ा जिले के वरिष्ठ भाजपा राजनेता मौजूद रहे. भाजपा जिला कार्यालय पर आज पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन और भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष तेली के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित कर जन्म जयंती मनाई गई.

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि अब्दुल कलाम साहब प्रख्यात वैज्ञानिक महामहिम राष्ट्रपति शिक्षक लेखक सहित विभिन्न प्रतिभाओं के धनी होने के बावजूद बहुत ही सहज सरल साधारण व्यक्तित्व सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत पर चलने वाले थे. वे साधारण में असाधारण ढूंढने की प्रतिभा में माहिर थे. उनका कथन था कि सूरज की तरह चमकना है तो पहले सूरज की तरह तपना सीखो. वे करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे. जिलाध्यक्ष तेली ने उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

पढ़ेंःभरतपुर: जेब में रखा मोबाइल फटने से युवक गंभीर रूप से घायल

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता भवानी शंकर दुदानी, जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, महिला मोर्चा जिला प्रभारी मधु शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details