राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: 6 सूत्री मांगों को लेकर भाजपा OBC मोर्चा का प्रदर्शन...आंदोलन की दी चेतावनी - Ashok Gehlot

भीलवाड़ा में सोमवार को गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर बीजेपी OBC मोर्चा की ओर से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया गया. इसके बाद जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांगें नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
भाजपा OBC मोर्चा ने किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Dec 28, 2020, 5:25 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान की गहलोत सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ने सोमवार को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

भाजपा OBC मोर्चा ने किया विरोध-प्रदर्शन

वहीं, उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि राज्य सरकार जल्द मांगें नहीं मानती है तो आने वाले समय में ओबीसी मोर्चा की ओर से जिले में उग्र आंदोलन किया जाएगा. भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी राजेश सेन ने कहा कि सोमवार को पूरे प्रदेश में गहलोत सरकार के जनविरोधी निर्णय को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

पढ़ें:सचिवालय में पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के बीच मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

जिसमें बढ़ती बिजली की दरों को वापस लेने, किसानों का कर्ज माफ करने, वेद का कार्य जल्द पूरा करवाने, शहर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और चंबल का पानी हर घर तक पहुंचाने और बेरोजगारों को भत्ता दिया जाए की मांग की गई है. साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि राज्य सरकार ने शीघ्र मांगे नहीं मानी तो आने वाले समय में भाजपा की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

भीलवाड़ा में चावंडिया तालाब को सांभर झील की तरह डवलप करने के निर्देश...मुख्य सचिव ने किया जिला कलेक्टर से वर्चुअल संवाद

प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने जिले में NGT के मामले को लेकर जिला कलेक्टर से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने भीलवाड़ा जिले में NGT के पेंडिंग मामलों पर बात की. इनमें बायोमेडिकल, बायोवेस्ट का प्रॉपर तरीके से निस्तारण, सीवरेज लाइन, प्लास्टिक वेस्ट और पर्यावरण संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. मुख्य सचिव ने चावंडिया तालाब को सांभर झील की तरह डवलप करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details